
जयपुर। (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में भारत वाहिनी पार्टी का पंजीकरण कर दिया है। पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश तिवाडी ने आज यहां बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण होने के बाद अब पार्टी राजस्थान में होने वाले आगामी विघानसभा चुनावों में सभी दो सौ सीटों पर अब एक पंजीकृत राजनीतिक दल के रूप में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार सकेगी।
उन्होंने बताया कि भारत वाहिनी पार्टी का प्रथम प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी तीन जुलाई को जयपुर में आयोजित किया जायेगा जिसमें राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा सीट से दस दस सदस्य भाग लेंगे। उन्होनें बताया कि पार्टी राजस्थान में विधायक धनश्याम तिवाडी के नेतृत्व में सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी।