
बिजयनगर। स्थानीय प्रमुख शक्ति पीठ स्थल श्री बाड़ी माता मन्दिर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित गौशाला में शुक्रवार को प्रात: शुभ मुहूर्त में गोवंशो को गुड व हरा चारा खिलाकर मंगल प्रवेश करवाया गया।
इस अवसर पर बिजयनगर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, मन्दिर ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री कृष्णा टांक, पार्षद सजंय कुमावत, विहिप के धनराज कावड़िया, नोरतमल भंडारी, हस्तीमल भंडारी, सुरेश प्रजापत, नोरतमल चौधरी, लाभचंद प्रजापत, सुरेन्द्र भाटी, गुलाबपुरा पालिका पार्षद बलवीर मेवाड़ा, विनोद शर्मा, मुकेश जोशी, सिद्धार्थ बघेरवाल, माधव जोशी, नारायणसिंह राठौड़, शिवदयाल पांडया, रामगोपाल जोशी, नन्दकिशोर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अशोक टांक ने उपस्थित अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। गौरतलब है की श्री बाड़ी माता में निर्मित गौशाला में वर्षों से गोवंशों की सेवा की जा रही है। उक्त गौशाला पूज्य गुरुदेव दिवंगत चुन्नीलाल टांक की सदप्रेरणा से संचालित है।