
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने लोगों को स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि इस दिशा में हर स्तर पर योजनाबद्ध और प्रभावी प्रयासों पर बल दिया गया है।
श्रीमती माहेश्वरी आज राजसमन्द जिला मुख्यालय पर साधना शिखर पहाड़ी पर स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तहत नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन के लोकार्पण अवसर पर यह बात कही। उन्होंने प्रयोगशाला भवन का अवलोकन भी किया और जलीय जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रयोगशाला प्रांगण में पौधारोपण भी किया। जल प्रयोगशाला पर कुल 60 लाख रुपये की लागत आयी है। इस प्रयोगशाला से गुणवत्तायुक्त पेयजल के लिए पानी की क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर द्वारा रसायनिक जांच की जा सकेगी। प्रयोगशाला से क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता युक्त पेयजल मिल सकेगा।