
बिजयनगर। चित्तौड़गढ़-उदयपुर फोरलेन पर घोसुण्डा बांध के निकट रविवार को अचानक रोजडे़ के अचानक सामने आ जाने से कार असंतुलित होकर पलट गई। इससे कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक बिजयनगर निवासी मीठूलाल सोनी, कैलाश सोनी, अभिषेक, मंजू पत्नि अश्विनी वर्मा तथा नागौर जिले के नावां निवासी राधिका पुत्री महेश सोनी रविवार को सांवलियाजी दर्शन हेतु बिजयनगर से मण्डफिया जा रहे थे। चित्तौड़गढ़-उदयपुर फोरलेन घोसुण्डा बांध के निकट अचानक सड़क पर रोजड़ा आ जाने से ड्राईवर द्वारा अपना संतुलन खो देने से कार असंतुलित होकर पलट गई। जिससे परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए जिनको सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।