
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर पंचायत समिति के मण्डफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने आज को बताया कि क्षेत्र के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर मण्डफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किये जाने की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि मण्डफिया गांव का नाम बदलकर सांवलियाजी किए जाने से संबंधित स्वीकृति आदेश केन्द्रीय गृह मंत्रालय को अनुमोदन के लिए भिजवाया गया है, जहां से अनुमोदन प्राप्त होते ही मण्डफिया गांव का नाम राजस्व रिकॉर्ड में सांवलियाजी कर दिया जाएगा।