
गुलाबपुरा। स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 28 शिक्षकों के दल ने विद्यालय के पूर्व छात्र संपतराज चपलोत के निमंत्रण पर मुंबई की ऐतिहासिक यात्रा की। प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम गुलाबपुरा से 5 दिवसीय यात्रा के लिये गत दिनों मुंबई रवाना हुई।
अग्रवाल ने बताया कि मुंबई पहुंचने पर चपलोत ने अपने आवास पर सभी शिक्षकों का साल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया एवं आवास पर स्नेहभोज कार्यक्रम भी रखा गया। शिक्षक भंवरलाल सामरिया ने बताया कि दल ने मुंबई में सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, गेटवे ऑफ इंडिया, हैंगिंग गार्डन, ताज होटल, ओबराय होटल, एक्सेल वर्ड व वाटर पार्क, जुहू बीच (चौपाटी), मरीन ड्राइव, शिरडी सांईबाबा, शनि शिंगणापुर, नासिक में गोदावरी स्नान आदि ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों की यात्रा की।