
बिजयनगर। लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई 2 के भीलवाड़ा में आयोजित चतुर्थ प्रांतीय कार्यकारिणी सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह में लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल को पुरस्कृत किया गया। लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष देवेंद्र रांका ने बताया कि समारोह में लायंस क्लब के सचिव अतुल चौधरी को प्रान्तपाल सतीश बंसल ने श्रेष्ठ सचिव के पुरस्कार से नवाजा। समारोह में लायंस क्लब रॉयल के ज्ञानचंद कोठारी, अनिल भंडारी, अशोक कर्नावट मौजूद थे।