
बिजयनगर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की वर्ष 2017 की मेरिट सूचि में स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय की बीएससी पार्ट तृतीय की छात्राओं सुश्री ममता धोबी ने 87.85 फसदी के साथ पांचवा स्थान व सुश्री कस्मत बानो ने 86.42 फीसदी के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षण कार्य के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता हैं। जिससे महाविदद्यालय से होनहार प्रतिभाऐं महाविद्यालय सहित कस्बे का नाम रौशन करते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र पीपाड़ा, सचिव ज्ञानचन्द कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने मेरिट में चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाऐं दी।