
500 किसानों को रियायती दर पर बीज, 150 महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 200 आवेदकों को पट्टा वितरित
बिजयनगर। निकटवर्ती ग्राम पंचायत शिखरानी में गुरूवार को न्याय आपके द्वार शिविर में मसूदा उपखंड अधिकारी सुरेश चावला व युवा भाजपा नेता शिवप्रताप पलाड़ा की मौजूदगी में अायोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। शिविर स्थानीय राजकीय विद्यालय में आयोजित किया गया।
शिविर में सरपंच सुरेन्द्रसिंह सहित अतिथियों ने 500 किसानों को रियायती दरों पर बीज वितरित किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जवला योजना के तहत 150 महिलाओं को गैस कनेक्शन व सामग्री वितरित की गई। शिविर में 200 आवेदकों को मकानों के पट्टे वितरित किए गए। वृद्धावस्था, विधवा पेंशन के 50 प्रकरणों सहित नामांतरण, बंटवारा, पत्थरगड़ी, श्रमिक डायरी सहित अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर बिजयनगर तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी, मसूदा पंचायत समिति प्रधान नारायणसिंह रावत, उपप्रधान बृजराजसिंह आदि मौजूद रहे।