
जयपुर। (वार्ता ) राजस्थान में दो दिनों से जारी प्री मानसून का सिलसिला जारी रहा जिसके कारण समूचे प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा हुई । वर्षा के कारण प्रदेश का तापमान गिरने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वही बीसलपुर बांध पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश जारी किये गये है।
मौसम विभाग ने पद्रेश में बने चक्रवात के कारण आगामी 48 धंटो में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। राजधानी जयपुर में कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा का दौर जारी रहा। हालांकि दिन में बादल छाये रहे जिसके कारण उमस से लोग परेशान रहे। झाालावाड में आज दिन में वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहा एक दंपति घयल हो गया जिसें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौसम विभाग की आगामी 48 धंटे में भारी वर्ष की चेतावनी के मद्दे नजर अजमेर प्रशासन ने जिले के केकडी के समीप बीसलपुर बांध पर 24 घंटे निगरानी के साथ ही नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। जिला प्रशासन ने बांध की ओर डाई नदी पर देवलिया बनास त्रिवेणी संगम की ओर से पानी की आवक की संभावनाओं को देखते हुये पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिये है।