
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के सिरोही में में आज बारिश के दौरान बाईपास पर बनी टनल के अचानक धंस जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार टनल के घंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी तथा दो से अधिक मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे में मृत तीनों मजदूरों के शव बाहर निकाल लिये गये है।
घटना के बाद तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया और मलबे में दबे मजदूरों को खोजने का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि बारिश के बावजूद टनल का मरम्मत का काम चल रहा था। हादसे की सूचना के बाद एनएचआई की एम्बुलेंस और सिरोही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। प्रांरभिक सूचना के अनुसार टनल की मरम्मत का कार्य एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा था लेकिन कंपनी की ओर से मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की गत सप्ताह हुयी बैठक में कंपनी को बारिश से पहले टनल की मरम्मत का काम निपटाने की हिदायत दी गई थी लेकिन कंपनी द्वारा पिछले दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बीच भी मरम्मत का काम जारी रखने से यह हादसा हुआ।