
गुलाबपुरा। 7 जुलाई शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर रैली की तैयारियों निमित्त भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गुलाबपुरा की बैठक शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के आवास पर विधायक रामलाल गुर्जर व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर के सानिध्य में आयोजित हुई।
पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्र व राज्य सरकार की 14 प्रकार की योजनाएं जिनसे लाभान्वित परिवार जो सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं उन्हें जयपुर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सभाओं में बस द्वारा चलना है जहां उन लाभार्थियों का सम्मान किया जाएगा उन्हें अलग अलग योजनाओं में जिनका लाभ उन्हें मिला है लाभान्वित परिवारों की सूची प्रशासनिक अधिकारी व विधायक जी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी उनके बैच दुपट्टे लगाकर सम्मान किया जाएगा।
विधायक रामलाल गुर्जर ने संगठन के पदाधिकारियों को योजनाओं व कार्यों के बारे में बताया। बैठक में 14 बुथो के अध्यक्ष 4 शक्ति केंद्र प्रमुख सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी पार्षदगण उपस्थित थे। महामंत्री सांवरनाथ योगी ने बताया की जयपुर में होने वाला यह कार्यक्रम एक प्रशासनिक कार्यक्रम है भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी इसमें सहयोग करेंगे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
बैठक में पार्षद बलवीर मेवाडा, रघुवीर वैष्णव, राजेंद्र रेगर ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जांगिड़, महामंत्री नरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष जीवतराम मैठाणी, मूलचंद छतवानी, जितेंद्र शर्मा, महावीर कुमावत, महामंत्री विकास मेवाड़ा, हरीश शर्मा, अनुरूप शर्मा, सत्यनारायण सोनी, मणिराज, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, युवा सेवा समिति अध्यक्ष अनुराग कंकरिया, सोनू खटीक, प्रभुलाल बलाई, सूरजकरण साहू, आरिफ, महादेव नाथ, राजू, रामदेव, ओमप्रकाश नाथ, दीपक जीनगर, सुनील पाराशर, नवीन शारदा, मनोज बड़ौला, महिला मोर्चा महामंत्री रीना जोशी, सरिता व्यास, मंत्री शिमला सर्वा, कांता मैठाणी, संगीता त्रिपाठी, निर्मला शर्मा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।