
बिजयनगर। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत शर्मा को महासभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है। सुजीत शर्मा के महासचिव मनोनीत होने पर राष्ट्रीय महासभा, युवक संघ, महिला सभा सहित सर्वब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने हर्ष अभिव्यक्त करते हुए महासभा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी का आभार जताया है। साथ ही सुजीत शर्मा के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के विकास व उन्नयन के साथ संगठन में नई चेतना जागृत करने वाला निर्णय बताते हुए खुशी अभिव्यक्त की हैं।