
गुलाबपुरा। नगरपालिका द्वारा समाज व संस्थाओं को रियायत दर भूमि आवंटन किया जा रहा है। इसी क्रम में पांचाल लौहार समाज समिति को छात्रावास के लिए भूमि आवंटन पर समाजजनों ने पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के गोविन्द राम लौहार, छोटूलाल, दिनेशकुमार, मदनलाल, रामप्रसाद, जगदीश, कमलेश लौहार आदि मौजूद थे। पालिकाध्यक्ष ने समाज को छात्रावास निर्माण के लिए 11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।