
गुलाबपुरा। गुलाबपुरा नाथ योगी समाज की बैठक रविवार को गुलाब बाबा की धूनी पर सम्पन्न हुई। बैठक में नाथ योगी समाज के छात्रावास के रियायती दर पर भूखण्ड नगर पालिका द्वारा दिये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर का समाज के मौतवीर पंच पटेलो द्वारा भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
तहसील अध्यक्ष भंवर नाथ कंवलियास सरपंच, गोपाल नाथ, कंवलियास बाबू नाथ, नानू नाथ, सुरेश नाथ हुरड़ा, ओम नाथ, जगदीश नाथ, सूखा नाथ, परमेश्वर नाथ, अर्जुन नाथ, देबी नाथ, महादेव नाथ, राम नाथ, मोहन नाथ, चेतन नाथ, सुखदेव नाथ, गिरधारी नाथ, सोजी नाथ, फूल नाथ, विष्णु नाथ, भीम नाथ, छोटू नाथ, पूषा नाथ सहित सैकड़ो नाथ समाज के जूना गुलाबपुरा, हुरड़ा, कोटड़ी, आंगुचा, गुलाबपुरा, गागेड़ा, दांतड़ा, लक्ष्मीपुरा, जालमपुरा, नगर, सथाना, बड़ली, कंवलियास, भेरुखेड़ा, माड़ेदा, मजीठिया खेड़ा रुपहली सहित कई गांवों से योगीबंधु आये।
अपने सम्बोधन में गोपाल नाथ, देवी नाथ, भंवर नाथ ने समाज सुधार और बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष गुर्जर ने सहयोग राशि 21 हजार रुपये और 10 लाख रुपये का निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की। नगर गौलाई की और से 2 लाख 66 हजार रुपये और लगभग सवा लाख रुपये भामाशाह द्वारा घोषणा की गई।