
गुलाबपुरा। राजस्थान पंचायत सहायक संघ भीलवाड़ा की बैठक रविवार को स्थानीय गांधी विद्यालय में संघ के जिला उपाध्यक्ष कमल टेलर के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, प्रवक्ता अख्तियार अली ने की एवं बैठक में मुख्य अतिथि बिजयनगर के श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के एसआर सिंह डेयरी निदेशक ने पंचायत सहायकों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सरगरा, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रमुख वक्ता सत्यनारायण अग्रवाल ने पंचायत सहायको का मार्ग दर्शन करते हुए बताया कि पंचायत सहायक पोस्ट सरकार के लिए बहुत फायदे वाली पोस्ट है तथा अब तक की सरकार की सभी योजनाओं को पंचायत सहायको ने धरातल पर उतारा है चाहे वो स्वछ भारत मिशन हो या पट्टा वितरण हो राजस्व लोक अदालत शिविर सामाजिक सुरक्षा पेंशन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना खाद्य सुरक्षा योजना आदि को जन-जन तक पहुँचाकर उपलब्धि हासिल करी।
सरकार को पंचायत सहायकों के विषय में गंभीर सोच कर इनका पद सुरक्षित कर इन को स्थाई किया जाए सम्मानजनक मानदेय वृद्धि भी की जावे। बैठक में सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख राजस्थान पंचायत सहायक संघ ब्लॉक हुरडा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाधर व्यास, उपाध्यक्ष महेश आसोपा, सचिव देवपाल शर्मा, सह सचिव योगेश भेड़ा, प्रवक्ता नरेश पारीक, महिला सचिव सुनीता चौहान, पूजा टेलर, अलका लड्ढा, उषा टेलर, रिंकू कुमार, शीला जाट, गोपाल बलाई, रामप्रसाद माली, संजय जोशी, यूनिस मोहम्मद, गोविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।