
बिजयनगर। मानव सेवार्थ की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जैन सोशल ग्रुप ‘युथ’ बिजयनगर द्वारा स्थायी शीतल जल मंदिर मय वाटर कूलर का निकटवर्ती ग्राम गागेड़ा में घनश्याम, दिनेश व्यास के सहयोग से निर्मित जल मंदिर का राजकीय विद्यालय के प्रांगण में लोकार्पण किया गया एवं आज से प्रारम्भ हुई राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का भी शुभारम्भ जेएसजी द्वारा नन्हें बालक बालिकाओं को दूध पिलाकर एवं बिस्किट वितरण कर किया गया।
इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप यूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघवी, सचिव गौतम भंसाली, आशीष सांड एवं जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाहर, सचिव चैनसिंह चपलोत, गागेड़ा सरपंच हस्तीमल चोधरी, सूखा नाथ एवं तेजमल बुरड, महावीर कोठारी, हंसराज पोखरना, नरेंद्र बडोला, अभिषेक डाँगी, पंकज पीपाडा, नीलेश मेहता, प्रेमचंद पीपाडा, गौतम भलावत, विनोद तातेड, संदीप चोरडिया, अमित अब्बानी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।