
उदयपुर। (वार्ता) राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि अन्नपूर्णा दूध योजना से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर शिक्षा के साथ उनके उचित पोषण एवं स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। श्री कटारिया आज यहां स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ की गई इस योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 में की गई बजट घोषणा के अनुसार सरकारी स्कूलों में चल रही मिड डे मील योजना के तहत अन्नपूर्णा दूध योजना प्रारम्भ की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर सदैव तत्पर है और वर्तमान दौर में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के बेहतर आयाम एवं नवाचारों के साथ स्वास्थ्य पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल बच्चों को पोषण मिलेगा बल्कि दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा। कक्षा एक से पांच तक प्रति छात्र डेढ़ सौ मिलीलीटर एवं कक्षा छह से आठ तक प्रति छात्र दो सौ मिलीलीटर गर्म दूध की व्यवस्था मिड डे मील योजना के तहत की जाएगी। दूध की सप्लाई सहकारी दुग्ध उत्पादक संस्थाओं के माध्यम से की जाएगी। इससे गांवों में पशुपालक भी दुग्ध उत्पादन बढ़ोतरी के लिए प्रेरित होंगे।