
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) स्थानीय श्री गांधी विद्यालय में विधायक कोष एवं जन सहभागिता योजना अंतर्गत निर्मित कक्षा-कक्ष एवं विद्यालय के पूर्व छात्र संपतराज चपलोत के सौजन्य से निर्मित होने वाले दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण व शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, भीलवाडा यूआईटी चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, मसूदा उपखंड अधिकारी सुरेश चावला, पूर्व पालिकाध्यक्ष करतारसिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका व प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपतराज चपलोत के आतिथ्य में बुधवार को समारोह पूर्वक किया गया।
समारोह में इन्द्रचन्द चपलोत, राजेन्द्र गुर्जर, जीएल यादव, गौतम आंचलिया, हरीश शर्मा, रतनलाल काबरा, संजय पाराशर, अख्तियार अली इत्यादि मौजूद रहे। श्री गांधी शिक्षण समिति के प्रबंधक महावीर लढा, सदस्य रामदेव खारोल, राधेश्याम नवलखा, स्नेहलता ढ़ाबरिया, विद्यालय प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए सहयोग पर आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों व भामाशाह सम्पतराज चपलोत, दिनेश तोषनीवाल, संजय राठी, करतार सिंह राठौड़, गौतम जैन, राजकुमार धूपिया ने दो कक्षा कक्षो के निर्माण की घोषणा की। समारोह में नगरपालिका द्वारा विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रदान की जाने वाली कॉपियों का भी विमोचन किया गया व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि के चेक भी प्रदान किये गए।