
उदयपुर। (वार्ता) राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि युवाओं को सुनहरे भविष्य को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं योजनाएं प्रारंभ की हैं। श्रीमती माहेश्वरी आज यहां राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल को निखारने एवं आत्मनिर्भर पश्चात उन्हें योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करने को लेकर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि ई गवर्नेस ने राज्य की तस्वीर को बदल कर रख दिया हैं। योजनाओं को आईटी से जोड़ा जाकर लाभार्थियाें को इसका सीधा लाभ उनके खाते में मिलने से पारदर्शिता आई है, वहीं 51 हजार से अधिक ई मित्र पर चार सौ से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना से राज्य में डेढ़ करोड़ परिवार जुड़े है और लाभार्थी को इसका लाभ सीधे मिलने लगा हैं। इससे भरोसेमंद और पारदर्शी प्रशासन देने में सफलता मिली हैं।