
उदयपुर। (वार्ता) राजस्थान में राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक होटल पर छापा मार कर करीब 65 लडकियों को बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कांकरोली एवं राजनगर के बीच स्थित राजमहल होटल पर पुलिस को गत दस दिनों से कुछ लडकियां होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने आज अपरान्ह दबिश दी तथा 65 से अधिक लडकियां बरामद की है जिसमें कुछ नाबालिग भी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हैं।