
जयपुर। (वार्ता) विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि देश में हिन्दू हितों के लिए तीसरा विकल्प तैयार किया जा रहा है। श्री ताेगड़िया ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे को खारिज करते हुए कहा कि हमारा नारा हिन्दुओं का साथ हिन्दुओं का विकास होगा।
देश में बढ़ती मंहगायी और किसानों की आत्महत्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम नहीं घटाये जा रहे हैं तथा किसानों को राहत नहीं मिल रही, जबकि नीरव मोदी जैसे लोग करोड़ों रूपये बैंकों से लेकर विदेश भाग जाते हैं। मंदसौर में बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में सेना पर पत्थर मारने वालों और हिन्दूओं की बेटियों से बलात्कार करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने पर यह कहा जा रहा है कि देश में दंगे हो जाएगें। अल्पसंख्यकों के लिए दो संतान का कानून बनाने की वकालत करते हुए श्री तागड़िया ने कहा कि ऐसा करने पर ही अल्पसंख्यकों की बेहतरी पर सोचा जा सकता है।