
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान सरकार की किसान विरोधी नीति के विरोध में आगामी 11 जुलाई से खेत बचाओ, किसान बचाओं यात्रा का आयोजन किया जायेगा। संयोजक डाॅ़ नगेन्द्र सिंह शेखवत ने आज यहां बताया कि यात्रा के तहत किसानों को सरकार द्वारा भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये खेती की जमीनों का अधिग्रहण करने और किसान विरोधी नीतियों को लेकर किसानों को संगठित किया जायगा।
उन्होंने बताया कि एक पखवाडे तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान जयपुर जिले के गांव गांव जाकर पदयात्री चोपाल और सभाओं के माध्यम से किसानों को संगठित कर सरकार पर दवाब बनाने की रूपरेखा तैयार की जायगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके उत्पादित दूध का उचित दाम दिलाने, किसानों को सब्जियों व फसल की लागत का डेढ गुणा दाम दिलाने, खेती के लिये बिजली, पानी , खाद और बीज मुफ्त दिलाने , 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को पेंशन दिलाने आदि 11 सूत्री मांगों पर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने बताया कि खेत बचाओं किसान बचाओं यात्रा का समापन 26 जुलाई को जयपुर में किसान महापचांयत के माध्यम से होगा।