
अजमेर। जुलाई (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में आज एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल की छत ढह जाने पर उसके मलबे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के धौलाभाटा तिलकनगर में वीरेंद्र सिंह के मकान की दूसरी मंजिल की छत तीन चार दिन पहले ही डाली गई थी कि अपराह्न करीब साढ़े चार बजे ढह गई अौर इसके मलबे में चार मजदूर दब गए।
घटना के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, कलेक्टर आरती डोगरा एवं पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ , एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस तथा फायर ब्रिगेड की मदद से राहत कार्य शुरु किया गया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय एक श्रमिक कांति प्रसाद ने दम तोड़ दिया। घायल श्रमिकों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर ने दोषी अधिकारी अथवा ठेकेदार आदि के खिलाफ पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कही जबकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।