
नई दिल्ली। (वार्ता) खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान नौ और दस जुलाई को संयुक्त राष्ट्र के उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार रात यहां से जेनेवा के लिए रवाना हो रहे हैं।
दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में वित्तीय सेवाओं में उपभोक्ता संरक्षण, उपभोक्ता संरक्षण कानून पर तकनीकी सहायता और उपभोक्ता शिकायतों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पिछड़े क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए विशेष उपाय किये जाने पर भी चर्चा होगी। इस सम्मेलन में लगभग एक सौ देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। संयुक्त राष्ट्र द्वारा उपभोक्ता संरक्षण को लेकर 2015 में दिशा निर्देश अधिसूचित किये गये थे। विश्व में इन दिशा निर्देशों की अनुपालन की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों का एक समूह गठित किया गया था इससे पूर्व 2016 और 2017 में इस समूह की बैठकें हो चुकी है। श्री पासवान के साथ उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव भी जा रहे हैं।