
नई दिल्ली। (वार्ता) सरकार ने इंजीनियरिंग तथा डॉक्टरी की पढाई के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) तथा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा(नीट) को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जेईई (मेन), नीट, एनईटी आदि परीक्षाएं 2019 से एक साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन जनवरी तथा अप्रैल में किया जाएगा जबकि नीट का आयोजन फरवरी तथा मई में होगा।
उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं हाल ही में गठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएंगी। अभी इनका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनटीए ने इस दिशा में अपना कार्य शुरू कर दिया है। जेईई मेन, नीट, यूजीसी-नेट, संयुक्त प्रबंधन प्रवेश परीक्षा(सीएमएटी) तथा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट परीक्षा वही आयोजित करेगी। इसकी विशेषता होगी कि अगले सत्र से ये परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे छात्रों का एक साल खराब नहीं होगा। वे परीक्षा में एक साल में दोनों बार बैठ सकेंगे और प्रवेश के लिए दोनों में से ज्यादा अंकों को देखा जाएगा।