गांधीनगर (वार्ता) गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 19 जिलों की 89 सीटों पर पहले चरण में नौ दिसंबर को चुनाव होगा। शेष 14 जिलों की 93 सीटों पर 14 दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वैन के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो जाएगी। यह 21 नवंबर तक चलेगी।
नामांकन की जांच 22 को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। पहले चरण में सभी सीटें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में स्थित हैं। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत होगी। इसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर होगी। जांच की तिथि 28 नवंबर तथा नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक होगी। राज्य के कुल करीब 4.33 करोड मतदाताओं में से 2.11 पहले चरण में मतदान करेंगे।
कल से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत होनी है पर अब तक सत्तारूढ़ भाजपा अथवा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये हैं।
- Devendra
- 13/11/2017
- Comments Off on गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल से शुरू होगी नामांकन प्रकिया