
श्रीनगर। (वार्ता) उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवारा के जंगलों में सुरक्षाबलोंं और आतंकवादियों के बीच रविवार से जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते(एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जिले में हंदवारा के जंगलों में रविवार शाम एक संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब जंगलों की तरफ जा रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षा बलोें ने भी कराराजवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान एक आतंकवादी की मौत हो गयी है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक यह मुठभेड़ जारी थी।