
गुलाबपुरा। स्थानीय हैप्पीनेस सेंटर पर हिंदुस्तान जिंक द्वारा सखी परियोजना के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला कलेक्टर शुचि त्यागी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार गुर्जर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। हैप्पीनेस सेंटर अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज जी. एल. यादव ने हैप्पीनेस सेंटर पर संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रुप में उद्बोधन देते हुए कलेक्टर शुचि त्यागी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि अपने आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कोई भी कार्य पूरी लगन के साथ सीखें एवं जीवन में उतारने का प्रयास करें। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने गुलाबपुरा की ओर से प्रथम बार पधारी कलेक्टर महोदया का स्वागत अभिनंदन किया और नगर पालिका की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल ने किया।
कार्यक्रम में संरक्षक बसंतीलाल काल्या, नंदकिशोर काबरा, हनुमान प्रसाद सोमानी, मनोज तोषनीवाल, महावीर सोनी आदि ने समाजसेवी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण पाने वाली महिलाओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। हिंदुस्तान जिंक से सीएसआर दलपत सिंह चौहान, रुचिका चावला एवं रूपल भार्गव सहित मंजरी फाउंडेशन के संजय उपस्थित रहे।