
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर बरसात होने से आज भीषण गर्मी में कमी महसूस की जाने लगी। जयपुर में अपराह्न एवं रात को बारिश हुई, इससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। इसी तरह कोटा, नागौर एवं उदयपुर सहित कई इलाकों में बारिश के समाचार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सायं साढ़े पांच बजे तक उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 67़ 8 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के कई स्थानों पर पचास मिलीमीटर से ऊपर वर्षा हुई।
राज्य में मानसून के आने के बाद शीघ्र ही फीका पड़ जाने से भीषण गर्मी एवं लू ने जोर पकड़ लिया था, इससे जहां लोग परेशान होने लगे वहीं किसानों के चेहरे लटक गये थे। लेकिन दो दिन में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बरसात होने से आज तेज गर्मी में कमी आई और लोग इसमें थोड़ी राहत महसूस करने लगे तथा किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी आने लगी हैं। विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में नागौर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात तथा पूर्व तथा पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की तथा मध्यम वर्षा होने की संभावना हैं।