
नई दिल्ली। (वार्ता) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है। श्री तिवारी के पुत्र शेखर तिवारी ने बताया कि उनके पिता की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और उन्हें डाललिसिस पर रखा गया है। उनकी स्थिति लगातार खराब हो रही है इसलिए उन्हें अब दवाओं के साथ ही उनके चहेतों की दुआओं की भी जरूरत है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मंगलवार को दिन में देहरादून से आकर सीधे साकेत स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे और श्री तिवारी के स्वाथ्य की जानकारी ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी ने भी श्री तिवारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि श्री तिवारी की स्थिति अत्यंत नाजुक हो गयी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से श्री तिवारी को इलाज के लिए अमेरिका भेजने का आग्रह किया है।