मनीला (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिलीपींस की राजधानी मनीला में ‘जयपुर फुट’ के लिए प्रसिद्ध भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोगी केन्द्र महावीर फिलीपींस फाउंडेशन का दौरा किया और संगठन के कार्यों की सराहना की।
श्री मोदी ने ट्वीट कर फाउंडेशन के अपने दौरे को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि इस फाउंडेशन ने कई जरूरतमंदों को जयपुर फुट उपलब्ध कराकर उनका जीवन बदल दिया है। श्री मोदी ने फाउंडेशन में कई लाभार्थियों से बातचीत भी की।
महावीर फिलीपींस फाउंडेशन एक परोपकारी संगठन है जिसकी स्थापना फिलीपींस के प्रतिष्ठित लोगों और भारतीय समुदाय के लोगों ने मिलकर की है। इस फाउंडेशन ने कई जरुरतमंद लोगों को निशुल्क जयपुर फुट वितरित किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। श्री कुमार ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का बुलाकान प्रांत के नौ वर्षीय कार्लो मिजेल सिलवानो के साथ मुलाकात की एक तस्वीर साझा की। सिलवानो फिलीपींस के उन हजारों लोगों में से एक है जिसे भारत निर्मित ‘जयपुर फुट’ लगाया गया है।
श्री कुमार ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का यह दौरा फिलीपींस में जारी इस चैरिटेबल कार्य को भारत का पूरा समर्थन दर्शाता है।
विदेश मंत्रालय में सचिव प्रीति सरन ने दिल्ली में गत सप्ताह अपने एक बयान में कहा था कि फिलीपींस में इस फाउंडेशन की स्थापना के बाद से लगभग 15 हजार जरुरतमंद लोगों को जयपुर फुट लगाया जा चुका है। इससे इन लोगों को नयी जिंदगी मिली है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब यह फाउंडेशन चर्चा में आया है। वर्ष 2014 में श्रीनगर में एक विशेष शिविर लगाने के लिए श्री मोदी ने जयपुर आधारित इस संगठन की प्रशंसा की थी।
- Devendra
- 13/11/2017
- zero comment