
बिजयनगर (खारीतट सन्देश)। सनाढ्य परिवार गुलाबपुरा-बिजयनगर द्वारा परिन मिश्रा (श्रेष्ठ) दुबई के 5वें जन्मदिन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकलसिंहा में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गणवेश उनके पड़दादा वयोवृद्ध परशुराम मिश्रा एवं गौरव मिश्रा द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव मिश्रा एवं मुख्य अतिथि परशुराम मिश्रा ने की। इस अवसर पर 16 शिक्षकों को उपरना एवं लेखनी देकर सम्मानित किया गया। साथ में 5वीं 8वीं एवं 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पाठ्यसामग्री एवं लेखनी देकर उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक केडी मिश्रा ने विद्यालय प्रधानाचार्य सांखला व सभी अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश ओझा ने किया।