
बिजयनगर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा के रविवार को बिजयनगर अल्प प्रवास के दौरान बैरवा समाज के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचन्द बैरवा के 27 मील चौराहा आगमन पर बैरवा समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रचार मंत्री रामलाल नंगवाड़ा, बिजयनगर शाखा अध्यक्ष पार्षद लेखराज बैरवा, चन्द्रप्रकाश बैरवा, नरेन्द्र बैरवा, दुर्गालाल बैरवा, गोपाललाल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने माला पहना साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरवा ने समाज के उत्थान के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने व शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।