
बिजयनगर। रत्नवंश के अष्टम पट्टधर आचार्य प्रवर श्री हीराचन्द्र जी म.सा. के आज्ञानुवृति तत्व चिन्तक श्री प्रमोद मुनि जी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश 16 अथवा 17 जुलाई को सम्भावित हैं। दीक्षा प्रदाता सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक ‘गुरूहस्ती’ के सबसे छोटे शिष्य श्री प्रमोद मुनि जी का चातुर्मास बिजयनगर में स्वीकृत होते ही सभी श्रावक-श्राविकाओं का मन ‘प्रमोदमयÓ है। मुनि श्री हर वर्ष स्थान-स्थान पर ध्यान शिविर (तन मन की एकाग्रता हेतु) की प्रेरणा करते है।