भाविप के स्थापना दिवस पर 41 यूनिट रक्त संग्रह

  • Devendra
  • 11/07/2018
  • Comments Off on भाविप के स्थापना दिवस पर 41 यूनिट रक्त संग्रह

बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था की स्थानीय शाखा और स्व. रामचन्द्र भंवरलाल जांगिड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह के लक्ष्य के मुकाबले 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

शाखा के सचिव सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में आयोजित शिविर में आदित्य मानसिंहका व उनकी पत्नी ने जोड़े से रक्तदान किया। शिविर में शिवसिंह, देवेन्द्र पीपरवाल, महावीर प्रसाद जांगिड़, मनीष कुमार खाती, रवि कुमार जांगिड़, सुरेश चौधरी, सुरेश जांगिड़, अजय जांगिड़, योगेश शर्मा, लोकेश माली, जसवंत मीणा, योगेन्द्रकुमार जांगिड़, राजेन्द्र जांगिड़, अख्तर रजा मंसूरी, दिनेश सोनी, कोमल बैरवा, राजेश अग्रवाल, राजेश कुमार सेन, महेश कुमार गर्ग, सुरेन्द्र कुमार, बद्री जांगिड़, कन्हैयालाल जांगिड़, रतनलाल जांगिड़, अनिल सिंह, अक्षय कुमार जांगिड़, हरिशंकर मेहरा, जीवराज जांगिड़, मंगलप्रसाद चौहान, मुकेश माली, पूरनसिंह राजावत, मनोज टेलर, पुखराज गुर्जर, नारायणसिंह, दशरथ सिंह, प्रकाशचन्द खाती, मनोज जीनगर, रौनक लोढ़ा, जगदीश जांगिड़ सहित देवेन्द्र कुमार शर्मा ने रक्तदान किया।

इस मौके पर परिषद के स्थानीय पदाधिकारी रतनलाल नाहर, प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा, वीरचन्द जैन, सत्यनारायण जोशी, अशोक गोयल, अजय पोखरना, सिद्धार्थ बोरदिया, विमल भंसाली, राजेन्द्र पामेचा, रूपचन्द नाबेड़ा, प्रहलादरायसिंघानी, विनोद पाडलेचा, पंकज पीपाड़ा, जिनेश सुराणा, शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव सीए जितेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद नाहर आदि मौजूद रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar