
गुलाबपुरा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भारत विकास परिषद द्वारा संचालित जल मंदिर में भामाशाह भागचंद चपलोत द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का लोकार्पण उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा एवं भामाशाह चपलोत द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष केडी मिश्रा, सत्यनारायण अग्रवाल, सत्यनारायण तोषनीवाल, महावीर सोनी, महेशचंद्र पंचोली, दिनेशचंद्र पारीक, संपत व्यास, मनोज तोषनीवाल, कृष्ण गोपाल कोगटा, पारसमल लोढा, शिवप्रसाद डाड, संपत नाहर, राहुल काबरा, कमल शर्मा, ललित धनोपिया, किशोर राजपाल, हनुमान प्रसाद सोमानी, राधेश्याम नोलखा, मनीष चपलोत, स्टेशन मास्टर गणेश परिहार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर भामाशाह भागचंद चपलोत काे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया।