नयी दिल्ली (वार्ता) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज कहा कि देश में 554 करोड़ रुपये की लागत से 35 नये ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाएंगे।
श्री नड्डा ने सड़क सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सड़क फेडरेशन द्वारा आयोजित परिवहन मंत्रियों के वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कहा नये ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
सड़क दुर्घटना को वैश्विक तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही हैं और इसमें जितनी संख्या में लोगों की जान जा रही है उसे देखते हुए इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विश्व स्तर पर ठोस प्रयास किये जाने चाहिए।
श्री नड्डा ने कहा कि सरकार ने 116 ट्रामा सेंटर मंजूर किये थे जिनमें से 100 को संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार दुर्घटना पीड़तों को फस्ट एड उपलब्ध कराने के लिए 25 हजार ट्रक ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि दुर्घटना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कम की जा सके।
समारोह में कनाडा, फिनलैंड, रूस, बुरुंडी सहित कई देशों के परिवहन मंत्रियों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के परिवहन मंत्री हिस्सा ले रहे हैं।
- Devendra
- 13/11/2017
- Comments Off on देश में खुलेंगे 35 और ट्रामा सेंटर