
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में ओडिशा के पूरी की तर्ज पर आयोजित आज भगवान्न जगन्नाथ की रथयात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल हुये।
शहर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्यों ने मंदिर के अंदर स्थित छोटे देवरियों पर परिक्रमा के बाद भगवान के विग्रह को पूजारी परिवार द्वारा रजत रथ में बैठाया। इसके बाद रथ को श्रद्धालुओं द्वारा खींचा गया। पारम्परिक रुप से आयोजित होने वाली इस रथयात्रा को इस बार ऐतिहासिक स्वरूप दिया गया, जिसमें हाथी के साथ घोड़े, पांच बैण्ड, ढोल, लवाजमा, भजन मंडलियों सहित 55 झांकियां एवं 30 म्युजिक सिस्टम शामिल हुये।