
जयपुर । राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून मेहरबान होने लगा हैं जिससे राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों में बरसात होने से जहां भीषण गर्मी एवं लू से राहत महसूस की जाने लगी हैं वहीं किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में सायं साढ़े पांच बजे तक 33़ 2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह अजमेर में 15 तथा उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 14 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रों में बारिश होने के समाचार हैं।
राज्य में पिछले चौबीस घंटों में सुबह साढ़े आठ बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बांसवाड़ा के दानपुर, झालावाड़ के डग तथा चित्तौड़गढ के बदेसर में 80 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह इस दौरान बूंदी के तालेड़ा में 70 एवं चित्तौडगढ के डूंगला में 60 मिलीमीटर बरसात हुई। इसके अलावा राज्य के डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, बारां, पाली, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर , अजमेर, सिरोही आदि जिलों के कई स्थानों पर 30 से 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इससे राज्य में अधिकतम तापमान में कमी आई जिससे भीषण गर्मी एवं लू में राहत महसूस की जाने लगी हैं वहीं फसल की बुवाई कर चुके एवं बुवाई का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं। विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना हैं।