
डूंगरपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अन्नपूर्णा दूध योजना की तर्ज पर भामाशाहों के सहयोग से डूंगरपुर जिले के करीब अठाईस हजार आंगनवाड़ी बच्चों को दूध पिलाने की पहल का आज यहां शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्रीमती राजे ने आंगनवाड़ी के बच्चों को अपने हाथ से दूध पिलाया। डूंगरपुर जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल में ग्रीन मार्बल एसोसिएशन ने 15 लाख रूपए, सोप स्टोन एवं क्रेशर एसोसिएशन ने तीन लाख रूपए, जिला कलक्टर, एसपी ने एक माह का वेतन और जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन स्वैच्छिक रूप से दिया है।
इस मौके मुख्यमंत्री ने कहा कि डूंगरपुर में 166 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ के कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं। उन्होंने डूंगरपुर जिले में 83 मिसिंग लिंक और 10 ग्रामीण गौरव पथ के 47 करोड़ रूपए के काम और कराने की घोषणा की। उन्होंने मैताली सहित दो ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आरओ प्लांट लगाने की घोषणा भी की। उल्लेखनीय है कि गत दो जुलाई को राज्य की सरकारी स्कूलों में अन्नपूर्णा दूध योजना शुरु की गई थी।