
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) पीडि़त मानव एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए यह आह्वान लॉयन्स क्लब के पूर्व प्रांतपाल अरविन्द चतुर ने किया। चतुर मंगलवार को मेवाड़ा फार्म हाउस में आयोजित लॉयन्स क्लब रॉयल की स्थानीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि पद से समबोधित कर रहे थे। चतुर ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने जैसे पुनित कार्य में जुटे रहने वाले लोगों को अलग ही तरह की आत्मिक संतुष्टि मिलती है। इसका आभास किसी दूसरे व्यक्ति को नही हो सकता हैं।
समारोह को विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं कार्यक्रम के गौरव नन्दलाल सिंघवी ने भी सम्बोधित किया। समारोह में क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका ने स्वागत उद्बोधन करते हुए अतिथियों को माला पहना, साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समारोह से पूर्व राजकीय बालिका उमा विद्यालय में स्व. पुखराज मण्डिया की स्मृति में माणकचन्द, ज्ञानचन्द, निहालचन्द एवं समस्त परिवार की ओर से नवनिर्मित ‘रॉयल’ जल मंदिर का उद्घाटन किया। क्लब अध्यक्ष द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। क्लब सचिव ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में राकेश सांखला (मुम्बई), दिनेश ढ़ाबरिया, अजय सांड, राकेश कावडिय़ा, हेमंत जैन, ज्ञानचन्द भटेवड़ा, ज्ञानचन्द मंडिया, अमित अब्बाणी, नीलम दूनीवाल ने नवीन सदस्यता की शपथ ली समारोह का संचालन कवि रशीद निर्मोही और अमित लोढ़ा द्वारा किया गया। लॉयन व सह लॉयन ऑफ द ईयर का अवार्ड शान्तीलाल चपलोत व दिलीप मेहता को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सौरभ नाहर, सुरेश गोयल, संजय भंडारी, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, अतुल जैन, गौतम बुरड़, लक्ष्य चपलोत, दीपक नाबेड़ा, ज्ञानचन्द कोठारी, दिलीप मेहता, सुरेन्द्र सिंघवी, मूलचन्द नाबेड़ा, पुखराज तातेड़ आदि मौजूद रहे।