
गुलाबपुरा (खारीतट सन्देश) संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में निरंकारी शाखा गुलाबपुरा द्वारा तीसरा विशाल रक्तदान शिविर 22 जुलाई को प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन सुमित्रा पैलेस के पीछे हुरड़ा रोड गुलाबपुरा में आयोजित किया जाएगा। सत्यनारायण सेन ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के चिकित्सकों द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। शिविर के एक दिन पूर्व शनिवार शाम को वाहन रैली निकाली जाएगी। शिविर का उद्घाटन गुलाबपुरा नगरपालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर करेंगे।