
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में भाविप का गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन
बिजयनगर। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में भारत विकास परिषद शाखा बिजयनगर द्वारा गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद का विस्तृत परिचय परिषद के रतनलाल नाहर ने दिया व गुरु और शिष्य के सम्बंधों पर प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा, परिषद अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रकल्प प्रमुख साहब शरण आचार्य द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में सुनिल सोमाणी एवं गोपाललाल छीपा ने सभी को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या सुश्री प्रमिला रासलोत सहित १६ शिक्षकों व शिक्षिकाओं को उत्तम अध्ययन कराने के लिए सम्मानित किया गया व साथ ही सभी कक्षाओंं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यकम का संचालन शाखा सचिव सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने किया। कार्यक्रम के अंत में शाला परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण जोशी, मनोज टेलर, राजेन्द्र पामेचा, गंगाधर काठेड सहित परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।