
बिजयनगर। लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक एवं लियो क्लब क्लब बिजयनगर क्लासिक यूथ का पदस्थापना समारोह 22 जुलाई रविवार को स्थानीय आदित्य पैलेस होटल में आयोजित किया जाएगा। क्लब के सचिव शेखर सांड ने बताया कि सत्र 2018-19 के लिए लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष राजेंद्र लोढा एवं लियो क्लब क्लासिक यूथ के अध्यक्ष अभिषेक बाबेल के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी का पद स्थापना समारोह आयोजित होगा।
लायंस क्लब के प्रांतीय पदाधिकारी श्याम एस सिंघवी, अनिल नाहर, अश्विन रावत के आतिथ्य में पदस्थापन होगी। इसी दिन स्व. विनोद कुमार मुणोत की पुण्य स्मृति में स्थानीय दिगंबर जैन भवन शिव बाजार में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।