
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गुलाबपुरा की बैठक देवनारायण मन्दिर पर सम्पन्न हुई। नगर मंत्री शौकीन कुमावत ने जानकारी दी कि बैठक में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़ और अजमेर-भीलवाड़ा विभाग के विभाग सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा का प्रवास रहा। राठौड़ ने एबीवीपी के इतिहास के बारे में बताया कि एबीवीपी एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई। और संगठन ने सन 1962 तक किसी भी प्रकार का कोई चुनाव नही लड़ा। जब महाविद्यालय में कम्युनिस्ट लोगो द्वारा अत्याचार किया जाने लगा तो विद्यार्थी परिषद ने चुनाव लड़ने का निर्णय किया।
एबीवीपी विभाग सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा ने कहा कि एबीवीपी का राष्ट्रीय स्तर पर 4 अगस्त तक सेल्फी विथ कैंपस और सदस्यता अभियान चल रहा है। जिसे सभी महाविद्यालय और विद्यालय स्तर पर करना है। विद्यार्थी परिषद का कार्य केवल चुनाव लड़ना ही नही है, चुनाव तो एबीवीपी के लिए वर्ष का 1 कार्यक्रम मात्र है। नगर मंत्री शौकीन कुमावत ने कहा कि एबीवीपी इस बार नगर में 1000 नयी सदस्यता करेगी। नगर छात्रा प्रमुख पारस वैष्णव ने कन्या महाविद्यालय की छात्राओ की समस्या के बारे में बताया और इस समय सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता भी ग्रहण करायी गयी। बैठक में प्रदेश सहमंत्री गजेंद्र सिंह राठौड़, विभाग सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा, नगर मंत्री शौकीन कुमावत, पूर्व नगर मंत्री ललित गुर्जर, नगर छात्रा प्रमुख पारस वैष्णव, ओमप्रकाश गुर्जर, जितेंद्र सिंह, अभिषेक बसिटा, अर्जुन सोनी, कुनाल अरोड़ा सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।