
बारां। राजस्थान के बारां जिले में बारिश के दौरान अाज आकाशीय बिजली गिरने से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के छीपाबडौद उपखंड के हरनावदाशाहजी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सोलह स्कूली बच्चों सहित डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।
कुंभाखेडी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन की एक दीवार पर वर्षात के दौरान बिजली गिरने से कक्षा में बैठे बच्चे डर गए और उनके हल्के झटके लगे। बाद में अध्यापकों ने उन्हें एम्बूलेंस की मदद से हरनावदाशाहजी राजकीय चिकित्सालय पंहुचाया। दूसरी घटना में सूर्डीबेह गांव में भी बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए जिन्हे ग्रामीण चिकित्सालय लेकर पंहुचे।
चिकित्सालय प्रभारी डा.दीपेश तिवारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया जबकि तीनों ग्रामीणों को भर्ती किया गया है। उधर,बारां शहर के समीप आमापुरा में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से तलावड़ा निवासी नरोत्तम नागर की सात भैंस मर गई। नरोत्तम ने शहर कोतवाली पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।