
नई दिल्ली। लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले के बाद राहुल ने कुछ ऐसा किया कि जिससे सत्ताधारी दल से लेकर विपक्षी नेता भी हैरान रह गए।
दरअसल, राहुल अपना भाषण खत्म कर नरेंद्र मोदी से सीधे गले मिलने चले गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राहुल गांधी जब अपनी सीट पर बैठ थे, तभी वे अपने साथी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारते हुए दिखाई दिए। सदन में राहुल गांधी की इस हरकत पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आपत्ति जताई।
सुमित्रा महाजन ने कहा कि राहुल ने क्या किया, मुझे भी उस समय समझ में नहीं आया। हम सब को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी अपनी सीट पर बैठे हुए थे। उस दौरान अचानक राहुल गांधी ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि सभी संसद सदस्यों को अपने पद की गरिमा बनाकर रखना चाहिए। राहुल गांधी मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे मेरे बेटे जैसे हैं। राहुल ने क्या किया मुझे भी समझ में नहीं आया। हालांकि जब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राहुल गांधी गए तो वह आंख चमका रहे थे, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
गौरतलब है कि राहुल गांधी अपना भाषण खत्म कर प्रधानमंत्री मोदी की सीट की ओर बढ़े, उन्हें गले लगाया। पीएम ने हाथ मिलाकर राहुल को धन्यवाद दिया और उनकी पीठ थपथपाई। राहुल जब वापस अपनी सीट पर बैठे तो वह अपने साथी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारते हुए दिखाई दिए। मोदी से गले मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू होने का मतलब यही होता है।