गुलाबपुरा (सुशील लोढा) उपखण्ड क्षेत्र के कंवलियास कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज जैन संतों के प्रवचन हुए कस्बे में प्रवास कर रहे हैं जैन संत आचार्य अभय मुनि जी म.सा. ने विद्यार्थियों सहित समाज जनों को धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने एवं माता पिता को नित्य प्रणाम करने की बात कही तथा मोह माया का त्याग कर लोभ को छोड़कर धर्म के मार्ग पर अडिग रहने को कहा कि रात्रि भोजन का त्याग कराकर रात्रि भोजन से होने वाली हानियों की जानकारी देकर दिन शुभ सूर्य रहते खाना खाने के फायदे की जानकारी दी इस दौरान आचार्य श्री के साथ भूपेंद्र मुनि जी म.सा. एवं स्वरूप मुनि जी म.सा. भी मौजूद थे वहीं विद्यार्थियों को भी रात्रि भोजन के स्वैच्छिक त्याग के संकल्प कराये इस दौरान प्रधानाचार्य गोपाल लाल भील भी मौजूद थे।
- Devendra
- 13/11/2017
- Comments Off on मोह माया का त्याग कर धर्म के मार्ग पर अडिग रहो: आचार्य अभयमुनि