
जयपुर। राजस्थान में वर्षाजनित समस्याओं का शीघ्र निदान कर सात दिन में सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने आज विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिये। श्री गोयल ने निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ क्षेत्र को कनिष्ठ अभियंताओं में बांटकर यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कनिष्ठ अभियंता प्रत्येक दस दिवस में अपने क्षेत्र की सभी गलियों, सड़कों एवं कॉलोनियों का भौतिक निरीक्षण करें।
निरीक्षण के दौरान सड़कों का टूटना,सड़कों पर एवं आसपास गड्डे पड़ना, बिजली की लाइन, पोल आदि टूटना, सीवरेज एवं पानी की लाइने ब्लाक होना, सीवरेज के मैनहोल खुले होना, अन्य गड्डा होना, गड्डों में पानी भरना आदि पाये जाये तो इन्हें अधिकतम तीन दिन में दुरुस्त कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्राधिकरण, नगर सुधार न्यास, नगरीय निकाय आदि में शिकायत केन्द्र 24 घन्टे कार्यरत रहने एवं इसके दूरभाष नम्बरों की जानकारी आम जनता को होने एवं प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।